HNN/ शिमला
6 फरवरी 2022 को भारत ने जब स्वर कोकिला लता मंगेशकर को विदाई दी तब पूरे देश की आंखें नम थीं। हर कोई लता जी के जीवन से जुड़ी घटनाओं को याद कर रहा था और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा था। इसी बीच अब हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी लता मंगेशकर को अनूठी श्रद्धांजलि दी है।
जी हाँ, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में लता मंगेशकर के नाम का महाविद्यालय खोलने की घोषण की है। लता मंगेशकर के नाम पर स्थानीय कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए पुरस्कार दिया जाएगा। ऐसे में अब प्रदेश में संगीत महाविद्यालय खुलने से यहां के लोग संगीत की बारीकियां सीख पाएंगे वहीं रोजगार की दृष्टि से भी यहां के लोगों को अच्छे अवसर मिलने की संभावना है।