HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कोविड-19 के साथ ही मौत का आंकड़ा भी लगातार घटता ही जा रहा है जो कि एक राहत भरी खबर है। पिछले दिनों संक्रमण के मामले में एकदम से उछाल आने के चलते स्वास्थ्य विभाग सहित प्रदेश सरकार की चिंताएं बढ़ गई थी। जिसके चलते राज्य सरकार ने प्रदेश में कोरोना बंदिशे लगा दी थी। परंतु जैसे-जैसे संक्रमण के मामलों में गिरावट आती गई सरकार ने बंदिशों को हटाना शुरू कर दिया।
इतना ही नहीं लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामलों के चलते जहां शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए थे अब उन्हें भी पूरी तरह से खोल दिया गया है। बता दे अभी कोरोना के एक्टिव मामलों में पहले के मुकाबले गिरावट देखी गई है। संक्रमण के मामले जहां पहले 10000 के ऊपर थे। वहीं अब यह घटकर 4000 के नीचे पहुंच गए हैं। इसके अलावा कोरोना से मौत के आंकड़ों में भी गिरावट देखने को मिल रही है।
Share On Whatsapp