HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में भाजपा से पहले इस बार कांग्रेस ने ही रिवाज बदल दिया है। जी हां, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कांग्रेस ने आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चार्ज शीट ही नहीं सौंपी है। एक तरफ जहां प्रदेश में भाजपा इस बार सरकार नहीं रिवाज बदलने की बात कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने चार्ज शीट ना सौंपकर रिवाज ही बदल डाला। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव आने वाले हैं तथा जल्द ही प्रदेश में आचार संहिता भी लगने वाली है।
बावजूद इसके अभी तक कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ चार्जशीट नहीं सौंपी है। चुनाव से करीब एक या डेढ़ महीना पहले विपक्षी दल की तरफ से सत्तापक्ष पर आरोपों की बौछार करने के लिए एक चार्जशीट बनाकर राज्यपाल को सौंपी जाती थी। उसके बाद फिर चुनावों के दौरान यही चार्जशीट सबसे बड़ा मुद्दा भी बनकर रह जाती थी। लेकिन इस बार विपक्ष की भूमिका निभा रही कांग्रेस इस चार्जशीट को अभी तक नहीं ला पाई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वहीँ, कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित चार्जशीट कमेटी के चेयरमैन राजेश धर्मांणी ने कहा, उनकी तरफ से समय रहते चार्जशीट कांग्रेस हाईकमान को सौंप दी गई है। उसका फाइनल ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। उधर, भाजपा ने कहा कि कांग्रेस के पास मौजूदा समय में जयराम सरकार के विरुद्ध बोलने के लिए कुछ भी नहीं है तो वह चार्ज शीट कैसे सौंपेंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group