हिमाचल में कल से भारी बारिश के साथ अंधड़ की चेतावनी

BySAPNA THAKUR

Oct 15, 2021

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में कल से एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है। इस दौरान प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी कर दी गई है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी होने से तापमान में भी गिरावट आएगी जिससे ठंड बढ़ेगी। हालांकि अभी सुबह-शाम ही ठंडक का एहसास हो रहा है जबकि दिन में चटक धूप खिल रही है।

विभाग केंद्र शिमला की माने तो 16 अक्तूबर से बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के निचले एवं मध्यम पवर्तीय क्षेत्रों में बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश के आसार है। 16 और 18 अक्तूबर को प्रदेश के 8 जिलों कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर, शिमला, सोलन, मंडी, कुल्लू और हमीरपुर जिला में इस दौरान बारिश की संभावना जताई गई है।

The short URL is: