Himachalnow/शिमला
हिमाचल प्रदेश में दो साल बाद अक्तूबर और नवंबर में कम बारिश होने से फिर सूखे जैसे हालात बनने लगे हैं। 1 अक्तूबर से 12 नवंबर तक प्रदेश में सामान्य से 98 फीसदी कम बारिश हुई है। इससे पहले वर्ष 2022 में अक्तूबर और नवंबर के दौरान सामान्य से कम बारिश हुई थी।
राज्य के छह जिलों में सामान्य से 100 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। आज भी राजधानी शिमला व अन्य भागों में धूप खिली हुई है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से 15 नवंबर तक बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी जिले में सुबह और देर रात को घना कोहरा छाया रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में घना कोहरा छाया रहने से विजिबिलिटी कम हो गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मौसम विभाग के अनुसार 15 और 16 नवंबर को मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। सोमवार को रोहतांग दर्रा के साथ कुंजम और बारालाचा दर्रा पर दोपहर करीब 2:00 बजे बर्फबारी हुई। इससे घाटी में शीतलहर बढ़ गई है। पहाड़ों पर बर्फ गिरने से कुल्लू घाटी में भी तापमान गिरा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group