HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर ऑफ सीजन डिस्काउंट की धमाकेदार शुरुआत हुई है। वीकेंड पर सैलानियों की संख्या में इजाफा हुआ है और होटलों में कमरों की बुकिंग पर 40 से 60 फीसदी तक ऑफ सीजन डिस्काउंट चल रहा है। अक्तूबर में दुर्गा पूजा टूरिस्ट सीजन शुरू होते ही ऑफ सीजन डिस्काउंट खत्म हो जाएगा।
शिमला, कुफरी, नारकंडा, कसौली, चायल, धर्मशाला और मनाली में सैलानियों की संख्या में इजाफा हुआ है। पश्चिम बंगाल और गुजरात से बड़ी संख्या में सैलानी हिमाचल पहुंच रहे हैं। शनिवार को शिमला के रिज मैदान, मालरोड, कुफरी और नारकंडा में बड़ी संख्या में सैलानी यहां की ठंडी हवा का लुत्फ उठाते दिखे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पर्यटन कारोबारियों को मानना है कि अक्तूबर के पूरे महीने में हिमाचल के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार रहेंगे। ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन पॉल और महासचिव मनु सूद ने बताया कि ऑफ सीजन डिस्काउंट का फायदा उठाने के लिए टूरिस्ट हिमाचल पहुंच रहे हैं। अगले महीने से टूरिस्टों की संख्या में और बढ़ोतरी की उम्मीद है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group