HNN/ शिमला
शिमला जिला के चौपाल उपमंडल में पेश आये 2 दर्दनाक सड़क हादसों में 2 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इसके अलावा इस हादसे में 1 अन्य घायल बताया जा रहा है जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी अनुसार, चौपाल उपमंडल में नेरवा-देईया रोड पर एक गाडी (HP-08A-2717) और दूसरी गाडी ( UA-07-2567) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई।
पहले एक वाहन गिल्लड़ नाला नामक स्थान पर खाई में लुढ़का जिसके थोड़ी देर बाद इसी स्थान पर दूसरी गाड़ी भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और दोनों वाहनों में सवार तीन लोगों को बाहर निकाला गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस दौरान विक्रम पुत्र राम लाल गांव ढाढू, नेरुवा तथा मनोज जिंटा पुत्र केवल राम निवासी ढाढू की मृत्यु हो गई। इसके अलावा विनोद जिंटा पुत्र काना सिंह निवासी ढाढू नेरवा बुरी तरह से जख्मी हुआ जिसे आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group