हिमाचल में एक सप्ताह तक मौसम के साफ बना रहने की संभावना…

BySAPNA THAKUR

Oct 26, 2021

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में आगामी दिनों के दौरान मौसम के साफ बना रहने की संभावना जताई गई है। ऐसे में लोगों को ठंड से भी कुछ हद तक राहत मिलेगी। मौसम विभाग केंद्र शिमला की मानें तो प्रदेश भर में एक सप्ताह तक मौसम साफ बना रहेगा। इस दौरान अधिकतर क्षेत्रों में धूप खिलेगी जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज होगी।

वही बीते दिनों हुई बर्फबारी से बंद पड़े मार्गों को भी मौसम खुलने के बाद बहाल करने के प्रयास तेज हो गए हैं। उधर, यलो अलर्ट के बीच रविवार से सोमवार तक प्रदेश भर में सामान्य से 117 फीसदी अधिक बारिश रिकार्ड हुई है। बारिश व बर्फबारी के बाद सुबह-शाम ठंड बढ़ गई है और न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री तक की गिरावट आई है।

The short URL is: