HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में आज से भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है। इसको लेकर मौसम विभाग केंद्र शिमला ने ऑरैंज अलर्ट जारी किया है। 17 और 18 अक्तूबर को बिलासपुर, चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिले में भारी बारिश व ओलावृष्टि को लेकर ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है। ऊना और हमीरपुर के लिए दो दिन का यैलो अलर्ट है।
इसके अलावा पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना है। मौसम के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए लाहौल-स्पीती और धर्मशाला, पालमपुर, शाहपुर के ऊपरी इलाकों में अनवाश्यक यात्रा नहीं करने की सलाह नागरिकों को दी गई है इसके साथ ही घरों में रहने के लिए भी कहा गया है ताकि किसी भी तरह नुक्सान नहीं हो। प्रदेश में 19 और 20 अक्तूबर को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।