HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। वहीं प्रदेश में बारिश होने से लोगों ने गर्मी से भी काफी राहत महसूस की है। बता दें शुक्रवार को कांगड़ा, कुल्लू, सोलन और सिरमौर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार शनिवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 21 सितंबर तक प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश का पूर्वानुमान है। कुल्लू में करीब एक महीने बाद बारिश हुई है। सैंज घाटी में तेज बारिश से मक्की के साथ राजमा की फसल को नुकसान हुआ है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
रोहतांग के साथ बारालाचा, कुंजम दर्रा और शिंकुला दर्रा में हल्की बर्फबारी भी हुई है। बता दें प्रदेश के खासकर मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी से हाल बेहाल हो रहा है। दिन के समय पड़ रही चिलचिलाती धूप के कारण लोगों का अपने घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group