HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में आज भी बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। यह अलर्ट चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिला के लिए जारी हुआ है। बता दें कि बीती रात से ही प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर लगातार जारी है।
ऐसे में विभाग की तरफ से भी आज भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है साथ ही लोगों सहित पर्यटकों से एहतियात बरतने की अपील की गई है। वही मौसम के खराब बना रहने से समूचा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है।