HNN / ऊना
हिमाचल प्रदेश में आज तीसरा बड़ा हादसा पेश आया है। हादसा ऊना- होशियार पुर रोड पर पेश आया। यहां जालंधर की तरफ से आ रही एक इनोवा कार की टक्कर ऊना की ओर जा रही पिकअप से हो गई। इस हादसे में 14 लोग घायल हुए हैं जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस से क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि इनोवा कार में पत्रकार सफर कर रहे थे। जानकारी के अनुसार हादसा बच्चे को बचाने के चक्कर हुआ।
अचानक पिकअप के आगे एक छोटा बच्चा आ गया और उसे बचाने के चक्कर में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वह सीधा इनोवा कार से जा टकराया। हादसे की पुष्टि करते हुए एडिशनल एसपी परवीन धीमान ने बताया कि जिला में हुए दूसरे सड़क हादसे में 14 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि इससे पहले आज दोपहर के समय जिला में एक हादसा पेश आया था उसमे भी 14 लोग घायल हुए थे।