HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में अभी मानसून लोगों को राहत देने वाला नहीं है। जी हां, प्रदेश में आगामी दिनों के दौरान भी बारिश का दौर जारी रहने वाला है जिससे लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, प्रशासन ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि बरसात के चलते नदी-नाले उफान पर होते हैं और लैंडस्लाइड का खतरा भी हर वक्त बना रहता है।
ऐसे में संभलकर आवाजाही करें और नदी-नालों से दूर रहें ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। मौसम विभाग ने बुधवार को लाहौल-स्पीति को छोड़ बाकी सभी जिलों में आंधी और भारी वर्षा होने का येलो अलर्ट जारी किया है। तीन दिन मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वहीँ, प्रदेश के मौसम में उमस बढ़ने से कई क्षेत्रों में गर्मी सताने लगी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि इस वर्ष मानसून के दौरान सामान्य बारिश के आसार हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group