WEATHER.jpg

हिमाचल में अभी बारिश-बर्फबारी की संभावना नहीं, खिलेगी धूप

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में अभी बारिश-बर्फबारी के आसार नहीं है। ऐसे में प्रदेशभर में धूप खिलेगी जिससे लोगों को ठंड से कुछ हद तक निजात मिलेगी। मौसम विभाग केंद्र शिमला की मानें तो प्रदेश भर में 18 नवंबर तक मौसम साफ बना रहेगा। इस दौरान समूचे प्रदेश में धूप खिलेगी।

वही, प्रदेश में दिन के वक्त धूप खिलने से तो लोगों को ठंड से कुछ हद तक राहत मिल रही हैं परंतु सुबह और शाम के समय तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। तापमान में गिरावट आने से प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ रहा है। प्रदेश में अब धीरे-धीरे ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है।

प्रदेश के ज्यादातर शहरों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से नीचे आ गया है। शुष्क ठंड के चलते लोगों को सर्दी, खांसी और जुखाम जकड रहा है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: