लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में अब सरकारी स्कूल के बच्चे साइबर अपराधों से बचने को लेकर होंगे जागरूक, अगले महीने से…

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Nov 5, 2021

HNN / शिमला

देश के साथ-साथ हिमाचल में भी साइबर अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। यदि हिमाचल की बात की जाए तो प्रदेश में रोज कोई ना कोई ठगी का शिकार हो रहा है। ज्यादातर साइबर अपराधों में सबसे बड़ा कारण है डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल करना। पहले भी साइबर अपराध होते थे लेकिन जब से डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल अधिक होने लगा है तब से साइबर अपराधों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

ऐसे में अब बच्चों को साइबर जागरूकता का पाठ पढ़ाया जाएगा। गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में दिसंबर महीने से नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी साइबर जागरूकता का पाठ पढ़ेंगे।

इनमें बच्चों को साइबर अपराधों से बचने और डिजिटल तकनीक के सही ढंग से इस्तेमाल की जानकारी दी जाएगी। हर माह के पहले बुधवार को 11:00 से 12:00 के बीच बच्चों को ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से जागरूक किया जाएगा।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841