HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मौसम साफ बना हुआ है और आसमान में धूप खिली हुई है। ऐसे में लोगों को भी ठंड से राहत मिल रही है। वहीं आगामी दिनों के दौरान भी प्रदेश में मौसम के साफ बना रहने के आसार हैं जिससे लोगों को ठंड से निजात मिलेगी। मौसम विभाग केंद्र शिमला द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के तहत प्रदेशभर में 16 दिसंबर तक मौसम साफ बना रहेगा।
हालांकि इस दौरान प्रदेश के कई क्षेत्रों में सुबह शाम धुंध छाए रहने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा के कुछ क्षेत्रों में मंगलवार और बुधवार को सुबह और शाम के समय धुंध छाए रहने का येलो अलर्ट है।