लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल बोर्ड की नई पहल : नीट और जेईई के लिए निशुल्क मॉक टेस्ट

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हिमाचल बोर्ड करवाएगा नीट जेईई की निशुल्क तैयारी

Himachalnow/धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नीट और जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में छात्रों की निशुल्क सहायता करने की पहल की है। बोर्ड संबद्ध स्कूलों के लिए विशेष मॉडल टेस्ट पेपर तैयार करेगा और मॉक टेस्ट आयोजित करेगा। इनसे विद्यार्थी अपनी तैयारी का आकलन कर सकेंगे। यह कदम छात्रों को गुणवत्तापूर्ण अभ्यास सामग्री उपलब्ध कराकर उनकी सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के छात्रों को अपने स्कूल की लॉगिन आईडी से मॉक टेस्ट तक पहुंचने की सुविधा मिलेगी। नीट और जेईई की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए विषयवार प्रश्नपत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। छात्रों को तैयारी के लिए अपने स्कूल प्रबंधन से लॉगिन आईडी प्राप्त करनी होगी। ये मॉडल पेपर केवल बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए उपलब्ध होंगे।

शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि मॉक टेस्ट देने वाले छात्र संबंधित विषयों की बेहतर तैयारी कर सकेंगे। ये टेस्ट छात्रों को परीक्षा पैटर्न और समय प्रबंधन समझने में मदद करेंगे। नीट, जेईई और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बनाए गए पेपर स्कूलों की लॉगिन आईडी पर अपलोड किए जाएंगे।

इस प्रयास का उद्देश्य छात्रों को आर्थिक रूप से राहत देना और उनकी सफलता के अवसरों को बढ़ावा देना है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की यह पहल उन छात्रों के लिए एक बड़ा सहारा है जो महंगी कोचिंग नहीं ले सकते।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]