Himachal: Water entered the fields without rain, heavy damage to crops

हिमाचल: बिना बारिश खेतों में घुसा पानी, फसलों को भारी नुक्सान

HNN / काँगड़ा

जिला कांगड़ा के ठाकुरद्वारा में बिना बारिश किसानों के खेतों में पानी घुस गया जिसके चलते उन्हें भारी नुक्सान हुआ है। किसानों द्वारा लगाई गई नगदी फसलों को भारी नुक्सान हुआ है। सबसे ज्यादा नुक्सान मलकाना पंचायत के उपप्रधान राकेश कुमार को हुआ है।

जानकारी के अनुसार मंड क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि जब धान की फसल के समय पानी की जरूरत होती है, तब नहर से पानी नहीं मिलता। अब बिना मांगे और बिना जरूरत के एक दम से पानी छोड़ दिया। जिसके चलते गेहूं की फसल पानी से लबालब भर गई और लाखों रुपये का नुक्सान हो गया।

उधर, एसडीओ भारद्वाज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लोगों की मांग पर ही पानी को छोड़ा गया, लेकिन शाह नहर में कचरा भर जाने से ब्लॉकेज हो गई। इसके कारण कई जगह पानी ओवरफ्लो होकर खेतों में चला गया। फिलहाल पानी को बंद करवा दिया गया है।


Posted

in

,

by

Tags: