HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश में सरकारी उपक्रम हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में अधिकारियों के 51 पद समाप्त कर दिए गए हैं। इन पदों में अधीक्षण अभियंता वर्कर्स, वरिष्ठ अधीक्षण अभियंता वाणिज्य एवं वर्कर्स, सहायक अभियंता वर्कर्स शामिल हैं। बोर्ड के कार्यकारी निदेशक की तरफ से इसे लेकर अधिसूचना जारी की गई है।
बिजली बोर्ड की आर्थिक सेहत सुधारने के लिए इन पदों को खत्म किया गया है। इससे बिजली बोर्ड में हो रहे अनावश्यक खर्चा कम होगा। हालांकि बोर्ड की ओर से पद खत्म करने का कारण युक्तीकरण बताया गया है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि इलेक्ट्रिकल डिविजन में सहायक अभियंता वर्कर्स के पदों को ड्राइंग और आईटी कॉडर से पदोन्नत पदों से भरा जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बिजली बोर्ड के कर्मचारी और इंजीनियरों के संयुक्त मोर्चा ने कहा है कि बोर्ड के इस कदम से भारी आक्रोश है। मोर्चा के सह संयोजक हीरालाल वर्मा ने कहा कि आपातकालीन बैठक में फैसला किया गया कि आज यानी शनिवार से कर्मचारी व अभियंता वर्क टू रूल काम कर रहे हैं। शाम 6 बजे से सुबह 9 बजे तक मोबाइल बंद रखेंगे और इस अवधि में लोगों की बिजली से संबंधित शिकायतों को नहीं सुना जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group