HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग ने एक नए पहल की शुरुआत की है, जिसमें दसवीं कक्षा में 95% या अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को विदेश भ्रमण का अवसर मिलेगा। उच्च शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में सभी जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी कर चयन प्रक्रिया से अवगत कराया है। इस योजना के तहत जमा एक और जमा दो कक्षा में पढ़ने वाले 50 छात्रों का चयन किया जाएगा।
इस योजना में छात्रों के अलावा राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड, सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल छात्र भी आवेदन करने के लिए पात्र हैं। इन छात्रों के लिए दस स्थान आरक्षित किए गए हैं। परीक्षा परिणाम के आधार पर 40 छात्रों को चुना जाएगा। इच्छुक छात्रों को स्कूल प्रिंसिपलों के पास आवेदन करना होगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि छात्रों का चयन उनके दसवीं कक्षा के अंकों के आधार पर किया जाएगा। यदि किन्हीं छात्रों के अंक समान पाए जाते हैं, तो अधिक आयु वाले छात्र को वरीयता दी जाएगी। विदेश भ्रमण के लिए चयनित छात्रों की मेरिट सूची उच्च शिक्षा निदेशालय के स्तर पर तैयार की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group