HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश के 28 विकास खंडों में तैनात ग्राम रोजगार सेवकों को मुख्यमंत्री की घोषणा के मुताबिक 28 अक्टूबर को वेतन नहीं मिल सका। इससे उनकी दिवाली फीकी हो गई। ग्राम रोजगार सेवक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष यशवंत ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में लगभग 1081 ग्राम रोजगार सेवक तैनात हैं।
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि डिजिटल हस्ताक्षर में तकनीकी खामी के कारण वेतन खाते में नहीं आया है। पब्लिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम भी डिजिटल हस्ताक्षर को ट्रेस नहीं कर पाया।
ग्रामीण विकास विभाग के सयुंक्त निदेशक रॉबिन जॉर्ज ने बताया कि विभाग ने मुख्यमंत्री की घोषणा के मुताबिक 28 अक्टूबर को ही ग्राम रोजगार सेवकों को वेतन जारी कर दिया है।रॉबिन जॉर्ज ने कहा कि जैसे ही सिस्टम ठीक होगा, स्वत: ही ग्राम रोजगार सेवकों के खाते में वेतन आ जाएगा। ग्राम रोजगार सेवकों को जल्द ही उनका वेतन मिलने की उम्मीद है।