लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के कार्यवाहक ने मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभाला

Published ByNEHA Date Oct 20, 2024

HNN/शिमला

न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभाल लिया। यह दूसरी बार है जब उन्हें यह जिम्मा दिया गया है। इससे पहले वह 20 अप्रैल 2023 से 29 मई 2023 तक इस पद पर रहे थे।

न्यायाधीश रहते हुए अभी तक वह 70 हजार के करीब मामले निपटा चुके हैं। तरलोक सिंह चौहान मूल रूप से जिला शिमला के रोहडू से संबंध रखते हैं। इनकी स्कूली पढ़ाई शिमला के बिशप कॉटन स्कूल से हुई। कॉलेज की पढ़ाई डीएवी चंडीगढ़ और कानून की शिक्षा पंजाब विश्वविद्यालय से हासिल की।

साल 1989 में हिमाचल प्रदेश बार काउंसिल में अपना नाम अधिवक्ता के तौर पर दर्ज किया। इसके बाद उन्होंने उस समय के जाने माने वरिष्ठ अधिवक्ता लाला छबीला दास के ऑफिस को ज्वाइन किया। वर्ष 2014 में हाईकोर्ट में इन्हें बतौर न्यायाधीश नियुक्त किया गया। चौहान अपने बेबाक फैसलों के लिए जाने जाते रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध अतिक्रमण को हटाने, पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त और प्रदूषण रहित वातावरण को बनाए रखने के महत्वपूर्ण निर्णय दिए हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841