HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश के एसपी संजीव गांधी ने पर्यटकों को आश्वस्त किया है कि राज्य की राजधानी शिमला में शांतिपूर्ण माहौल है और वे बेफिक्र होकर आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल एक शांतिपूर्ण प्रदेश है और विंटर और त्यौहारी सीजन में पर्यटकों का स्वागत है।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करते हैं, लेकिन लोगों को ऐसा करने से बचना चाहिए। ऐसा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है। एसपी ने कहा कि पुलिस पर्यटकों की सुविधा के लिए सेवा में सदैव तत्पर है और राज्य की राजधानी शिमला में पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विंटर और त्यौहारी सीजन में हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की आमद रहती है, और एसपी संजीव गांधी ने उम्मीद जताई है कि इस बार भी पहले की अपेक्षा ज्यादा पर्यटक शिमला का रुख करेंगे। उन्होंने पर्यटकों से हिमाचल आने का आह्वान किया है और आश्वस्त किया है कि उनकी सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group