HNN/शिमला
शिमलाः हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है, जहां एक कार गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मुकेश कुमार (32) पुत्र भाग चंद गांव दोची, परीक्षित भारती (28) पुत्र परजीत गांव कदरोट जुब्बल व विनोद कुमार (32) पुत्र चतरू गांव दोची, जुब्बल के रूप में हुई है। इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के अनुसार हादसा बीती रात चौपाल-पुलबाहल सड़क पर हुआ। सराहं-मुडांह लानी की ओर से पुलबाहल जा रही कार नंबर एचपी10सी-0476 लिहाट गांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर 400 मीटर नीचे खड्ड में जा गिरी। गाड़ी गिरने की आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और हादसे की सूचना चौपाल पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद रात को ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को सड़क तक पहुंचाया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल चौपाल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस हादसे की जांच में जुटी है। उधर, स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के आश्रितों को 25,000-25,000 रुपये की फौरी राहत प्रदान की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group