HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत वोकेशनल शिक्षकों ने वेतन का एरियर नहीं मिलने पर 4 नवंबर को हड़ताल करने का फैसला लिया है। दो कंपनियों की ओर से भुगतान नहीं होने पर सैकड़ों शिक्षकों की दिवाली फीकी हो गई है।वोकेशनल शिक्षक संघ के अध्यक्ष अश्वनी डटवालिया ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों को कंपनियां दरकिनार कर रही हैं।
शिक्षकों को अभी तक एरियर का भुगतान नहीं किया गया है। शिक्षा विभाग ने 20 अक्तूबर से पहले एरियर का भुगतान करने के लिए सभी व्यावसायिक शिक्षक प्रदाता कंपनियों को कहा था।हिमाचल प्रदेश व्यावसायिक शिक्षण कल्याण संघ ने 4 नवंबर को शिमला में प्रदर्शन करने का फैसला लिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शिक्षक संघ का कहना है कि सरकार ने आश्वासन दिया था कि इस दिवाली से पहले व्यावसायिक शिक्षकों को कंपनियों से मुक्त कर दिया जाएगा, लेकिन अभी तक इस संदर्भ में कुछ भी नहीं हुआ है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group