Himachalnow/शिमला
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मुलाकात की और उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा ।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार ने अपने कार्यकाल के दो वर्षों के भीतर 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता जारी किया है तथा कर्मचारियों के कल्याण के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया है। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी उनके परिवार की तरह हैं और उनके कल्याण के लिए निरंतर तत्परता से कदम उठाए जा रहे हैं ।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी और एचपीएसईबीएल कर्मचारी एवं इंजीनियर संयुक्त मोर्चा के सह संयोजक हीरा लाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा और उनके कल्याण के लिए निरंतर तत्परता से कदम उठाए जा रहे हैं ।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group