HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश में नवंबर से 6,297 प्री प्राइमरी प्रशिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने भर्ती के नियम और शर्ताें को राज्य इलेक्ट्राॅनिक्स काॅरपोरेशन को भेज दिया है। अब काॅरपोरेशन के माध्यम से आउटसोर्स आधार पर प्रशिक्षकों की भर्ती की जाएंगी।
दो वर्ष का डिप्लोमा करने वाले भर्ती के लिए पात्र होंगे। प्रशिक्षकों को करीब 7,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। दस माह के लिए ही वेतन दिया जाएगा। दो माह की छुट्टियों की अदायगी नहीं की जाएगी। बीते करीब तीन साल से अधर में लटकी यह भर्ती प्रक्रिया अब शुरू होने जा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नर्सरी और केजी कक्षाओं वाले स्कूलों में भर्ती किए जाने वाले प्रशिक्षकों को सरकार ने प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा प्रशिक्षक का पदनाम दिया है। 21 से 45 वर्ष की आयु के बारहवीं कक्षा में 50 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले हिमाचली भर्ती के लिए पात्र होंगे। प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा कार्यक्रम में दो वर्ष का डिप्लोमा या नर्सरी में बीएड होना अनिवार्य रहेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group