लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल प्रदेश में 20 अक्तूबर तक साफ रहेगा मौसम

NEHA | 15 अक्तूबर 2024 at 10:18 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/शिमला

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने अपना रुख बदल दिया है, जिससे प्रदेश भर में ठंडक बढ़नी शुरू हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 20 अक्तूबर तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा। इस दौरान उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय तापमान में और कमी आएगी।

प्रदेश में बारिश की कमी बनी हुई है। एक से 14 अक्तूबर तक सामान्य से 95 फीसदी कम बारिश हुई है। इस अवधि में 13.7 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है, लेकिन अभी तक केवल 0.7 मिलीमीटर बारिश हुई है। बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, शिमला, सिरमौर और सोलन में बीते 14 दिनों के दौरान बिल्कुल बारिश नहीं हुई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्रदेश के विभिन्न जिलों में सोमवार को अधिकतम तापमान में ऊना में 33.2, बिलासपुर में 32.1, चंबा में 30.1, कांगड़ा में 29.8, मंडी में 29.6, सोलन में 27.5, धर्मशाला में 27.1, नाहन में 26.3, मनाली में 22.4 और शिमला में 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। केलांग में न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]