HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश में मौसम ने अपना रुख बदल दिया है, जिससे प्रदेश भर में ठंडक बढ़नी शुरू हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 20 अक्तूबर तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा। इस दौरान उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय तापमान में और कमी आएगी।
प्रदेश में बारिश की कमी बनी हुई है। एक से 14 अक्तूबर तक सामान्य से 95 फीसदी कम बारिश हुई है। इस अवधि में 13.7 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है, लेकिन अभी तक केवल 0.7 मिलीमीटर बारिश हुई है। बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, शिमला, सिरमौर और सोलन में बीते 14 दिनों के दौरान बिल्कुल बारिश नहीं हुई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्रदेश के विभिन्न जिलों में सोमवार को अधिकतम तापमान में ऊना में 33.2, बिलासपुर में 32.1, चंबा में 30.1, कांगड़ा में 29.8, मंडी में 29.6, सोलन में 27.5, धर्मशाला में 27.1, नाहन में 26.3, मनाली में 22.4 और शिमला में 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। केलांग में न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group