लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल प्रदेश में सब्जियों के दामों में गिरावट, लोगों को मिली राहत

NEHA | 28 अक्तूबर 2024 at 12:09 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/शिमला

हिमाचल प्रदेश में पर्व और शादी समारोह समाप्त होने के साथ ही सब्जियों के दामों में गिरावट आने लगी है। अब तक महंगी सब्जियों से परेशान लोगों को कुछ राहत मिली है। सब्जी मंडी शिमला के प्रधान विशेषर नाथ ने बताया कि दीवाली के बाद सब्जियों के दामों में और कमी आएगी, जिससे लोगों को और अधिक राहत होगी।

फिलहाल मटर व टमाटर के दाम 80 रुपये प्रतिकिलो, पत्तागोभी, फ्रासबीन, शिमला मिर्च, कुंदरू के दाम 60 रुपये प्रतिकिलो हैं। प्याज के दाम 60 रुपये प्रतिकिलो, खीरे के दाम 50 रुपये प्रतिकिलो हैं। लहसुन के दाम अभी भी 400 रुपये प्रतिकिलो पर बने हुए हैं। पुराने अदरक के दाम 160 रुपये प्रतिकिलो, नए अदरक के दाम 120 रुपये प्रतिकिलो हैं। पहाड़ी आलू 40 से 50 रुपये प्रतिकिलो की दर पर टिके हुए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सब्जी मंडी शिमला के प्रधान विशेषर नाथ ने कहा कि नई फसल की खेप मंडी में आने से सब्जियों के दामों में कमी आई है। उन्होंने कहा कि दीवाली के बाद सब्जियों के दामों में और कमी आएगी, जिससे लोगों को और अधिक राहत होगी। लोग अब सस्ती सब्जियों की खरीदारी कर सकेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें