HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के ढगवार में प्रदेश का सबसे बड़ा मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट बनाया जाएगा। प्रदेश सरकार ने इस परियोजना के लिए 201 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है, जिसमें से 60 करोड़ रुपये पहली किस्त के रूप में जारी किए जा चुके हैं। नेशनल डेयरी डेवलपमेंड बोर्ड को इस प्लांट का निर्माण कार्य सौंपा गया है।
प्लांट में रोजाना 1.50 लाख लीटर दूध का प्रसंस्करण होगा, जिसमें दही, लस्सी, मक्खन, घी, पनीर, फ्लेवर्ड मिल्क, खोया और मोजेरेला चीज जैसे उत्पाद तैयार किए जाएंगे। इस प्लांट का मुख्य उद्देश्य कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, चंबा और ऊना जिलों के किसानों की आर्थिकी को मजबूत करना है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पशुपालन विभाग की ओर से दूध एकत्रीकरण सोसायटियों का भी गठन किया जा रहा है, जिससे किसानों और पशुपालकों को घर-द्वार पर ही दूध के उचित दाम मिलेंगे। इस प्लांट के तैयार होने के बाद हिमाचल प्रदेश मिल्क फेडरेशन इसका संचालन करेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group