HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश में 525 प्राइमरी स्कूल मर्ज किए जाएंगे। ये स्कूल दो किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित हैं और इसमें पांच या इससे कम बच्चे पढ़ते हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने इस प्रस्ताव को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की मंजूरी के लिए भेज दिया है।
इस बदलाव से प्रभावित होने वाले स्कूलों के शिक्षकों और गैर शिक्षकों को अन्य स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा। इसके अलावा, दस बच्चों की संख्या वाले 315 मिडल स्कूलों का दर्जा घटाकर प्राइमरी किया जाएगा। नए शैक्षणिक सत्र में यह व्यवस्था लागू होगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मर्ज होने वाले स्कूलों की नजदीकी स्कूल से अधिकतम दूरी तय करने के लिए मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला होगा। इससे पहले, दो किलोमीटर की दूरी में स्थित 361 स्कूल मर्ज किए गए थे। शिक्षा विभाग ने पांच बच्चों की संख्या वाले 58 मिडल स्कूलों को तीन किलोमीटर के दायरे वाले स्कूलों में मर्ज किया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group