HNN/ऊना
हिमाचल प्रदेश में विद्युत मीटर केवाईसी कार्य थम गया है, क्योंकि प्रदेश सरकार की ओर से विद्युत बोर्ड के कई पदों को समाप्त किए जाने से कर्मचारी खफा हैं। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर केवाईसी कार्य पर विद्युतकर्मी ढिलमुल रवैया अपना रहे हैं।
विद्युत कर्मचारी अपनी निर्धारित ड्यूटी के अलावा अतिरिक्त कार्यभार नहीं करेंगे, जिसमें केवाईसी कार्य भी शामिल है। मीटर संख्या को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए कर्मी एक एप के माध्यम से कर रहे हैं, लेकिन इसे करने में अब कार्य धीमा नजर आ रहा है।
जिले में अभी तक विद्युत मीटर को आधार कार्ड से जोड़ने का कार्य 50 प्रतिशत के लगभग ही हो पाया है, और तय लक्ष्य 31 अक्तूबर तक इसे पूरा करना बड़ी चुनौती से कम नहीं है। प्रदेश सरकार से आउटसोर्स चालकों को बहाल करने सहित समाप्त किए गए पदों की अधिसूचना रद्द करने की मांग की गई है।