लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल प्रदेश में विद्युत बोर्ड कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन

NEHA | 29 अक्तूबर 2024 at 12:08 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/मंडी

मंडी और जोगिंद्रनगर में विद्युत बोर्ड कर्मचारियों और पेंशनर्स ने सोमवार को अपनी मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन और ज्वाइंट फ्रंट विद्युत बोर्ड पेंशनर फोरम ने बिजली बोर्ड के मुख्य अभियंता के कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया, जिसमें सरकार के फैसलों के विरोध में नारेबाजी की गई।

प्रदर्शनकारियों ने बिजली बोर्ड में पदों की समाप्ति, आउटसोर्स कर्मियों की नियुक्ति और पुरानी पेंशन योजना को बहाल न करने के विरोध में अपनी आवाज उठाई। उन्होंने सरकार से अपने फैसले को वापस लेने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल नहीं किया गया, तो वे अपने विरोध को और उग्र करेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

विद्युत बोर्ड यूनियन के नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने मांगों का समाधान नहीं किया, तो 50 हजार कर्मचारी प्रदेशभर में ब्लैकआउट करने के लिए मजबूर हो सकते हैं। उन्होंने स्मार्ट मीटर लगाने के निर्णय का भी विरोध किया, जिसे उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ डालने की मंशा से उठाया गया मानते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें