HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश में विंटर सीजन के लिए पर्यटन निगम ने अपने होटलों में 10 से 40% तक डिस्काउंट देने का फैसला लिया है। यह छूट 1 नवंबर से 20 दिसंबर तक रहेगी। पर्यटन निगम के 53 होटलों में यह सुविधा दी गई है, जिसमें शिमला, मनाली, धर्मशाला, डलहौजी, कसौली और चंबा सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में स्थित होटल शामिल हैं।
पर्यटन निगम के महाप्रबंधक अनिल तनेजा ने बताया कि पर्यटकों को कमरों की बुकिंग पर 10 से 40% छूट दी जा रही है। होटलों की रेट लिस्ट और जानकारी पर्यटन निगम की वेबसाइट पर उपलब्ध है। कुछ होटलों में छूट नहीं दी जाएगी, जैसे कि लवी और रेणुका मेले के दौरान होटल बुशैहर रिजेंसी और रेणुकाजी होटल।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न होटलों में अलग-अलग छूट दी जाएगी, जैसे कि कसौली के रोस कॉमन में 30% और मनाली के होटल लॉग हट्स में 40% तक की छूट दी गई है। पर्यटकों को कमरों की बुकिंग के लिए पर्यटन निगम की वेबसाइट पर जाना होगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group