HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने चार अक्तूबर तक मौसम के शुष्क रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। सोमवार को प्रदेशभर में मौसम साफ रहा, लेकिन राजधानी शिमला में शाम को बादल छा गए। दिन के समय गर्मी पसीने छुड़ा रही है, जबकि सुबह-शाम ठंडक महसूस हो रही है। कुकुमसेरी और ताबो में न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि ऊना में अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों में राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों से दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं। इसके अलावा, 5 और 6 अक्तूबर को राज्य के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर वर्षा होने का भी पूर्वानुमान है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मौसम विभाग ने आगामी दिनों में मौसम के बदलाव की संभावना जताई है। लोगों को मौसम की अपडेट जानकारी के लिए मौसम विभाग की वेबसाइट और अन्य स्रोतों पर नजर रखने की सलाह दी गई है। इसके अलावा, लोगों को मौसम के बदलाव के अनुसार अपनी दैनिक गतिविधियों को प्लान करने की सलाह दी गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group