लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल प्रदेश में बिजली उत्पादन 10 फीसदी घटा, नवंबर में ही खरीद शुरू

Published ByPARUL Date Nov 22, 2024

Share On Whatsapp
Join Whatsapp Channel https://wa.me/channel/0029VaxC434HQbRx460cMK2z

Himachalnow/शिमला

हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी न होने के कारण जल विद्युत परियोजनाओं में बिजली उत्पादन में 10 फीसदी की कमी आई है। इस कमी की वजह से इस बार नवंबर में ही बाहर से बिजली की खरीद करनी पड़ रही है। हिमाचल उत्तरी ग्रिड से रोज 100 लाख यूनिट बिजली खरीदी जा रही है, जबकि 96 लाख यूनिट बिजली पंजाब और दिल्ली से मिल रही है। इस तरह, कुल 196 लाख यूनिट बिजली की जरूरत बाहरी राज्यों से पूरी की जा रही है।

हिमाचल प्रदेश में रोज 360 लाख यूनिट बिजली की मांग है, लेकिन पिछले साल नवंबर में 100 लाख यूनिट बिजली खरीदने की जरूरत नहीं पड़ी थी। इस बार उत्पादन में कमी के कारण नवंबर में ही बिजली खरीदने को मजबूर होना पड़ा है। मानसून में 18 फीसदी कम बारिश हुई है और अक्तूबर-नवंबर में अभी तक बारिश नहीं हुई है, जिस कारण प्रदेश के कई क्षेत्रों में सूखे जैसे हालात बनने लगे हैं।

विद्युत बोर्ड की अपनी परियोजनाओं में ही 24 लाख यूनिट बिजली पैदा हो रही है। जलस्रोत जमना भी उत्पादन घटने का बड़ा कारण है। जलस्तर में कमी आने के अलावा जलस्रोत जमने के कारण भी बिजली उत्पादन कम हुआ है। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रात का तापमान माइनस में पहुंच गया है, जिस कारण जलविद्युत परियोजनाओं के मुख्य स्रोत तक छोटे स्रोतों से आने वाले पानी में कमी दर्ज हुई है। छोटे स्रोतों में पानी जमना शुरू हो गया है।

Join Whatsapp Group +91 6230473841