लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल प्रदेश में बिजली उत्पादन 10 फीसदी घटा, नवंबर में ही खरीद शुरू

PARUL | 22 नवंबर 2024 at 10:34 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow/शिमला

हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी न होने के कारण जल विद्युत परियोजनाओं में बिजली उत्पादन में 10 फीसदी की कमी आई है। इस कमी की वजह से इस बार नवंबर में ही बाहर से बिजली की खरीद करनी पड़ रही है। हिमाचल उत्तरी ग्रिड से रोज 100 लाख यूनिट बिजली खरीदी जा रही है, जबकि 96 लाख यूनिट बिजली पंजाब और दिल्ली से मिल रही है। इस तरह, कुल 196 लाख यूनिट बिजली की जरूरत बाहरी राज्यों से पूरी की जा रही है।

हिमाचल प्रदेश में रोज 360 लाख यूनिट बिजली की मांग है, लेकिन पिछले साल नवंबर में 100 लाख यूनिट बिजली खरीदने की जरूरत नहीं पड़ी थी। इस बार उत्पादन में कमी के कारण नवंबर में ही बिजली खरीदने को मजबूर होना पड़ा है। मानसून में 18 फीसदी कम बारिश हुई है और अक्तूबर-नवंबर में अभी तक बारिश नहीं हुई है, जिस कारण प्रदेश के कई क्षेत्रों में सूखे जैसे हालात बनने लगे हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

विद्युत बोर्ड की अपनी परियोजनाओं में ही 24 लाख यूनिट बिजली पैदा हो रही है। जलस्रोत जमना भी उत्पादन घटने का बड़ा कारण है। जलस्तर में कमी आने के अलावा जलस्रोत जमने के कारण भी बिजली उत्पादन कम हुआ है। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रात का तापमान माइनस में पहुंच गया है, जिस कारण जलविद्युत परियोजनाओं के मुख्य स्रोत तक छोटे स्रोतों से आने वाले पानी में कमी दर्ज हुई है। छोटे स्रोतों में पानी जमना शुरू हो गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें