Featured News

HNN/ऊना

हिमाचल प्रदेश फार्मेसी अधिकारी संघ ने राज्य में फार्मेसी अधिकारियों की कमी के मुद्दे पर चिंता व्यक्त की है। संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार और महासचिव कुशाल सिंह ने कहा कि राज्य में जनसंख्या वृद्धि और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के चलते अस्पतालों की संख्या में वृद्धि हो रही है, लेकिन फार्मेसी अधिकारियों के पद सीमित हैं।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में फार्मेसी अधिकारियों के 241 और मुख्य फार्मेसी अधिकारियों के 15 पद खाली हैं। संघ ने स्वास्थ्य निदेशक से आग्रह किया है कि इन पदों को शीघ्र भरा जाए और नए पदों का सृजन मरीजों की संख्या और कार्यभार की बढ़ती जरूरतों के आधार पर किया जाए।

स्वास्थ्य निदेशक ने संघ के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया है कि खाली पदों को जल्द से जल्द भरा जाएगा। इस मुद्दे पर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे और उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से समर्थन की अपेक्षा की।

Share On Whatsapp