HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश में औद्योगिक ढांचा मजबूत हुआ है, जिसमें इस वर्ष 90 नए उद्योग खुले हैं। इन उद्योगों में 1500 से अधिक लोगों को रोजगार का अवसर मिला है। श्रम एवं रोजगार विभाग ऊना कार्यालय सहायक निदेशक फैक्ट्रीज ने उद्योगों को लाइसेंस जारी किए हैं।
प्रदेश भर में लगभग 90 ऐसे उद्योगों का पंजीकरण हुआ है, जिन्होंने अपने यहां 10 से अधिक कामगारों को काम दिया है। जिला ऊना में औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल, बाथू, बाथड़ी, पंडोगा, गगरेट, अंब, जीतपुर बहेड़ी, मैहतपुर औद्योगिक क्षेत्र युवाओं को रोजगार दे रहे हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्रदेश में बद्दी, बरोटीवाला, सोलन, पांवटा साहिब में छोटे-बड़े 2400 के करीब औद्योगिक संस्थान हैं। इस बेड़े में अब 10 से अधिक क्षमता वाले उद्योगों में 90 और नए संस्थान जुड़े हैं। इसका लाभ प्रदेश के युवाओं को मिलेगा। सहायक निदेशक, फैक्ट्रीज, ऊना सुरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि प्रदेश में 90 उद्योगों को इस वर्ष के अक्तूबर तक लाइसेंस जारी किया गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group