HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में ईको टूरिज्म नीति-2017 में संशोधन करने का निर्णय लिया है। इस संशोधन के अनुसार अब एक हेक्टेयर से अधिक के प्रोजेक्ट को भी ईको टूरिज्म साइट के लिए मंजूरी दी जाएगी। इसका उद्देश्य प्रदेश में ईको टूरिज्म गतिविधियों को बढ़ावा देना है।
इस नई नीति के तहत ट्रैकिंग गतिविधियां भी वन विभाग के अधीन प्रस्तावित हैं। सैलानियों के साथ इन्हें चलाने वाली कंपनियों को आकर्षित करने के लिए पॉलिसी में बदलाव होने हैं। इसके साथ ही ईको टूरिज्म यूनिट में स्थानीय लोगों को अनिवार्य तौर पर रोजगार देना होगा और स्थानीय उत्पादों का इस्तेमाल करना होगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कैबिनेट ने उपभोक्ता कल्याण फंड को लेकर गाइडलाइन बनाने को मंजूरी दी और शिमला शहर में पीपीपी मॉडल के अंतर्गत संचालित पार्किंग सुविधाओं के संचालन की समीक्षा के लिए मंत्रिमंडल उपसमिति के गठन को मंजूरी दी। उपभोक्ता कल्याण फंड में हिमाचल को 18 करोड़ रुपये केंद्र सरकार देगी, जबकि 2 करोड़ की राशि प्रदेश सरकार वहन करेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group