लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

वैश्विक व्यापार,के साथ साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी मिलेगा बड़ा मंच

हिमाचल प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

Published ByNEHA Date Nov 1, 2024

HNN/कांगड़ा

कांगड़ा जिले के मंड क्षेत्र में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11,500 लीटर अवैध देसी शराब बरामद की है। इस अभियान में 23 तिरपाल, 3 ड्रम, 6 प्लास्टिक कंटेनर, 4 लोहे के ड्रम, रश्कट गुड़, नोशादर, यूरिया, टायर और प्लास्टिक पाइप भी जब्त किए गए।

वरिष्ठ आबकारी इंस्पेक्टर नरेश सहोता ने बताया कि शराब के तस्करों को पकड़ने के लिए नदी में नावें लगाई गईं, लेकिन तस्कर गुरदासपुर की ओर भागने में सफल हो गए। उन्होंने आगे बताया कि जब्त किए गए कई अन्य सामान को अधिकारियों की मौजूदगी में मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबार पर बड़ा प्रभाव पड़ने की उम्मीद है। इससे पहले भी आबकारी विभाग ने कई जगहों पर अवैध शराब की पकड़ की है, जिससे अवैध शराब के तस्करों में खलबली मची हुई है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841