HNN / शिमला
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि अभी प्रदेश में कोई प्रशासनिक फेरबदल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को काम बांट दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा, सत्ता में आकर फटाफट डीसी और एसपी आदि बदल देना सही नहीं है। यह रिवाज बदलना होगा। वे यहां काम करने आए हैं, तबादले करने नहीं आए हैं।
फ़िलहाल अभी उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के तबादले नहीं होंगे। बताया जा रहा है कि सुखविंदर सिंह सुक्खू जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट करेंगे। इसको लेकर मुख्यमंत्री ने दिल्ली में आवासीय आयुक्त को पीएम से जल्द मिलने का समय निकालने के लिए कहा है।