HNN/कुल्लू
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कुल्लू दशहरा के समापन पर देवताओं के नजराने और बजंतरियों के भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की। उन्होंने कहा कि देवी-देवताओं की नजराना राशि में पांच फीसदी की बढ़ोतरी की गई है, जबकि देवताओं के बंजतरियों का मानदेय 20 प्रतिशत बढ़ाया गया है। इसके अलावा, जिले के दूरदराज इलाकों से आने वाले देवी-देवताओं के दूरी भत्ते में भी 20 फीसदी की वृद्धि की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार 22 महीने से प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर दिल्ली जाकर इन स्कीमों को रोक देते हैं। उन्होंने कहा कि लगवैली की भूभू टनल बनने से कुल्लू से कांगड़ा पहुंचने के लिए मात्र एक से डेढ़ घंटे का समय लगेगा। सरकार इस टनल को लेकर गंभीरता से काम कर रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मुख्यमंत्री ने कुल्लू के भुंतर में 102 करोड़ रुपये की योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अब रोबोट सर्जरी करने की तैयारी कर रही है और इस तरह की टेक्नोलॉजी से आईजीएमसी और टांडा काॅलेज को लैस किया जा रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group