लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive by: Shailesh Saini

Shri Renuka Ji Dam Project / राष्ट्रीय महत्व की बहुउद्देशीय श्री रेणुकाजी बांध परियोजना की तमाम आपत्तियां क्लीयर

हिमाचल प्रदेश : मुख्यमंत्री सुक्खू की बड़सर विधानसभा क्षेत्र को सौगातें

Published ByNEHA Date Nov 5, 2024

हिमाचल प्रदेश में सड़कों के विकास के लिए मुख्यमंत्री सुक्खू की महत्वपूर्ण घोषणाएं

HNN/शिमला

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ठाकुर ने हमीरपुर जिले के बड़सर विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के नए उप-मंडल कार्यालय का उद्घाटन किया। इस नए कार्यालय से डढवाल क्षेत्र में सड़कों के रख-रखाव में सुधार होगा और लोगों को सहूलियत मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने 3.19 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 12 किलोमीटर लंबी बड़सर-शाहतलाई सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य का भी लोकार्पण किया। उन्होंने 24 किमी लंबे सलौणी-दियोटसिद्ध सड़क मार्ग के उन्नयन/विस्तारीकरण की आधारशिला भी रखी, जिस पर 26.32 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

नादौन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार दस में से पांच गारंटियों को पहले ही पूरा कर चुकी है और अन्य गारंटियों को पूरा करने के लिए भी तैयारी की जा रही है। उन्होंने बजट तैयार करने के लिए सभी अनिवार्य औपचारिकताओं को समयबद्ध पूरा करने के दिशा-निर्देश भी दिए।

Join Whatsapp Group +91 6230473841