HNN/कुल्लू
हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली के प्रमुख पर्यटन स्थल मढ़ी में पैराग्लाडिंग करते हुए गिरने से एक विदेशी महिला की मौत हो गई। यह हादसा बुधवार को पेश आया। मृतक महिला चेक गणराज्य की नागरिक मिसुर्सवा डिटा केसका थी, जो खुद ही पैराग्लाइडर को उड़ा रही थी।
अचानक उसका ग्लाइडर क्रेश हो गया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें तत्काल मिशन अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक महिला के परिजनों को दूतावास के माध्यम से सूचना भेजी गई है।
फिलहाल, हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। यह घटना पर्यटन नगरी मनाली में सुरक्षा को लेकर सवाल उठाती है।