Himachalnow/शिमला
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक 16 नवंबर को होगी। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में हाईकोर्ट की ओर से सीपीएस को लेकर दिए गए फैसले के अलावा कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसमें विधानसभा शीतसत्र की तारीख पर भी निर्णय लिया जा सकता है। विभागों में रिक्त पड़े पदों, सरकार के दो साल पूरे होने पर भी कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श होगा।
करुणामूलक आधार पर नियुक्ति देने के लिए नियमों में सुधार के मामले पर भी फैसला हो सकता है। करुणामूलक आधार पर सरकारी विभागों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में नौकरी देने के 3,234 मामले लंबित पड़े हैं। शिक्षकों की भर्ती राज्य चयन आयोग की बजाय शिक्षा बोर्ड से करवाने पर भी फैसला लिया जा सकता है।
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और निर्णय लिए जाएंगे। इस बैठक में सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर भी चर्चा की जा सकती है।