जोगिंद्रनगर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की आवश्यकता
HNN/मंडी
जोगिंद्रनगर के नागरिक अस्पताल में सोमवार को मरीजों को लाचार स्वास्थ्य सुविधाओं का सामना करना पड़ा। अस्पताल की सरकारी प्रयोगशाला की बायो कैमिस्टी मशीनरी में तकनीकी खामी के चलते मरीजों के टेस्ट प्रभावित हुए। इसके अलावा, एक्सरे तकनीशियन के छुट्टी पर होने से मरीजों को एक्सरे की सुविधा नहीं मिल पाई।
सड़क हादसे में घायल 62 साल के बुजुर्ग टेक चंद को एक्सरे की सुविधा का लाभ नहीं मिल पाया। अन्य मरीजों को भी टेस्ट करवाने के लिए निजी क्लीनिकों में जाना पड़ा और उन्हें एक हजार तक का शुल्क चुकाना पड़ा। एक्सरे के लिए 300 से 400 रुपये का शुल्क देना पड़ा। अधिकृत क्रस्ना लैब में सभी प्रकार के टेस्ट निशुल्क उपलब्ध थे, लेकिन वहां भी भारी भीड़ थी।
डिजिटल एक्सरे की सेवा मंगलवार को उपलब्ध रहेगी। अस्पताल प्रशासन को इस मामले में जल्द से जल्द सुधार करने की आवश्यकता है ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा सकें।