HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में व्यावसायिक गतिविधियों वाले भवनों में पानी के मीटर लगाने का फैसला किया है। इसके अलावा, होम स्टे और होटलों में भी पानी के मीटर लगेंगे। भवन मालिकों को 100 रुपये पानी का बिल आएगा, जबकि विधवा, बेसहारा महिलाओं, अनाथ और दिव्यांगों को निशुल्क पानी देने का फैसला लिया गया है।
जलशक्ति विभाग ने बताया कि प्रदेश में 19 लाख पानी के कनेक्शन हैं, जिनमें से 15 फीसदी व्यावसायिक हैं। शहरी क्षेत्रों में स्थानीय निकाय भवन मालिकों को पानी के बिल जारी कर रही है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में अब उपभोक्ताओं को पानी के बिल देने का फैसला लिया गया है। इससे विभाग को हर महीने तीन करोड़ रुपये से ज्यादा राजस्व प्राप्त होगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्रदेश सरकार ने लोगों को नियमित पानी सप्लाई देने के निर्देश दिए हैं। जल शक्ति विभाग को लंबित परियोजनाओं को जल्द पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश के जिन क्षेत्रों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहती है, वह लोग जूनियर इंजीनियर से शिकायत कर सकते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group