लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल प्रदेश के समरवीर ने पेनकैक सिलाट राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता

Published ByPARUL Date Nov 19, 2024

Himachalnow/नाहन

पेनकैक सिलाट राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश ने उपलब्धि हासिल की है । जिला सिरमौर के समरवीर ने 12वीं पेनकैक सिलाट नेशनल प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल कर जिला सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है।
यह चैंपियनशिप 15 से 18 नवंबर 2024 तक श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की गई थी. इस चैंपियनशिप में समरवीर ने 75-79 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया।


बता दें कि समरवीर नाहन के अरिहंत स्कूल में जमा एक कक्षा का छात्र है वह वारटाइम कॉम्बैट मार्शल आर्ट्स अकादमी में अपने कोच जावेद उल्फत से इस मार्शल आर्ट के गुर सीख रहा है। इस उपलब्धि से उनके परिजनों सहित अकादमी में खुशी की लहर है। समरवीर के पिता हरीश रोहिला ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर कीउन्होंने कहा कि बेटे ने हिमाचल का नाम रोशन किया है।


उल्लेखनीय है कि यह मार्शल आर्ट हथियारों के अलावा हमले, हाथापाई और फेंकना को शामिल करते हुए पूरे शरीर की लड़ाई का रूप हैशरीर के हर हिस्से का इस्तेमाल किया जाता है ।पेनकैक सिलाट को दक्षिण-पूर्व एशियाई खेलों और अन्य क्षेत्र-व्यापी प्रतियोगिताओं में शामिल किया जाता है।पेनकैक सिलाट ने 1987 के दक्षिण-पूर्व एशियाई खेलों और 2018 के एशियाई खेलों में अपनी शुरुआत की, दोनों इंडोनेशिया में आयोजित किए गए अब ये खेल हर जगह प्रचलित हो रहा है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841