लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ में महिला से 12 लाख की ठगी

PARUL | 28 अक्तूबर 2024 at 12:31 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/काँगड़ा

हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ में एक महिला के साथ 12 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपित ने महिला को बड़ी कंपनियों की फ्रैंचाइजी देने के नाम पर अपनी बातों में उलझा कर यह ठगी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

आरोपित ने महिला को सैमसंग और वन प्लस कंपनी की फ्रैंचाइजी देने के नाम पर पहले एक लाख रुपये की राशि जमा करवाई, फिर अलग-अलग खातों में 8 लाख 92 हजार रुपये जमा करवाए। इसके अलावा 2 लाख 25 हजार रुपये और 52 हजार रुपये कैश लिए। महिला को जब शक हुआ तो उसने छानबीन की और पता लगा कि वह ठगी का शिकार हो गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पुलिस अधीक्षक कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री के हस्तक्षेप के बाद बैजनाथ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। अब तक की जांच में यह पता चला है कि आरोपित ने अन्य लोगों के साथ भी ठगी की है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें