HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में जल्द ही कृषि और बागवानी विषयों में डिप्लोमा कोर्स शुरू किए जाएंगे। तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने विभागीय अधिकारियों को पाठ्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, पशुपालन विभाग की मांग पर फार्म मैनेजमेंट कोर्स भी शुरू किया जाएगा।
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि कृषि और बागवानी से संबंधित उद्योगों में अभी बीएससी और एमएससी कृषि और बागवानी की पढ़ाई करने वालों को नौकरी देने में प्राथमिकता दी जा रही है। सरकार ने अब इन कंपनियों में इसी क्षेत्र में अन्य रोजगार पर भी ध्यान केंद्रित करते हुए आईटीआई में भी कृषि और बागवानी आधारित डिप्लोमा कोर्स शुरू करने का फैसला लिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके अलावा, प्रदेश के सभी नौवीं से बारहवीं कक्षा वाले स्कूलों में कॅरिअर परामर्श और मार्गदर्शन प्रकोष्ठ गठित किए जाएंगे। उच्च शिक्षा निदेशालय ने अनिवार्य तौर पर इनका गठन करने के निर्देश जारी किए हैं। छात्रों के लिए कॅरिअर की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए यह पहल की गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group